संवाद सहयोगी, हरिद्वार: मौसम के रंग बदलते ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। पिछले दिनों तक जहां शहर के तीनों अस्पतालों में मरीजों का आंकड़ा 300 से 400 तक जा रहा था, वहीं मंगलवार को 582 मरीज अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे।
मंगलवार को हरमिलाप जिला अस्पताल, चैनराय जिला महिला अस्पताल और मेला अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज इलाज को पहुंचे। मौसम के करवट बदलने से शरीर दर्द, जुकाम और वायरल के मरीजों की संख्या अस्पताल में ज्यादा रही। सुबह से ही अस्पतालों के ओपीडी काउंटर, नेत्र रोग विशेषज्ञ, इंजेक्शन रूम, सर्जन कक्ष, हड्डी रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेदिक विभाग, होम्योपेथिक विभाग, ईएमओ, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, जांच लैब के बाहर मरीजों की भीड़ रही। प्रत्येक कक्ष के बाहर उपचार के लिए मरीज कतार में खड़े नजर आए। जिला अस्पताल में 257, महिला अस्पताल में 150 और मेला अस्पताल में 175 मरीज पहुंचे।